Cricketers Retirement in 2024 : वर्तमान में वनडे क्रिकेट के लाजवाब खिलाड़ी हैं लेकिन इस साल टीम इंडिया को बेहद कम वनडे मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में संभव है कि ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल आखिरी बार नजर आएं। ऐसे में टेस्ट टीम में उनकी वापसी के दावे मजबूत नजर नहीं आ रहे हैं। वह लगातार टीम से अंदर-बाहर हो रहे हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि टीम इंडिया के पास उनसे भी ज्यादा बेहतर विकल्प मौजूद हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारत के पास रवींद्र जडेजा हैं तो वनडे और टी20 में तो स्पिन गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की भरमार है।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में देखकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल हो सकता है। रोहित शर्मा टी20 में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 उनके करियर का आखिरी टी20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट होगा। टेस्ट में रोहित कभी भी नियमित नहीं रहे. उनके टेस्ट के आंकड़े ज्यादा अच्छे नहीं है। वैसे वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ क्रिकेट को अलविदा कहना चाहेंगे लेकिन उनकी फिटनेस को देखते हुए यह टूर्नामेंट उनकी पहुंच से थोड़ा दूर नजर आ रहा है।
अंजिक्य रहाणे
35 वर्षीय अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए केवल टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। टी20 और वनडे इंटरनेशनल खेले हुए 5 साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तो उन्हें टेस्ट स्क्वाड में भी जगह नहीं मिल सकी। वह घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में भी उनके चयन की गुंजाइश न के बराबर है। ऐसे में संभव है कि अजिंक्य रहाणे इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कह दें।
शाकिब उल हसन
बांग्लादेश का यह दिग्गज ऑलराउंडर अब सांसद बन चुका है। यानी इनकी राजनीतिक पारी शुरू हो चुकी है। वैसे तो शाकिब की इच्छा चैपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास लेने की है लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के बाद वह बांग्लादेश की टीम से नहीं खेले हैं। अब जब वह राजनीति में भी घुस चुके हैं तो समझा जा रहा है कि शायद वह अब जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह दें।
रविचंद्रन अश्विन
भारतीय स्पिन ऑलराउंडर आर अश्विन वैसे तो अभी भी गेंद और बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वह टीम इंडिया में नियमित जगह नहीं बना पा रहे हैं। वैसे आर अश्विन भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनका टीम में रहना तय है लेकिन इसके बाद उनके हिस्से मैचों की संख्या न के बराबर रहने वाली है। ऐसे में संभव है कि अश्विन भी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कह दें।
चेतेश्वर पुजारा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा को जगह न मिलना इस बात का इशारा था कि अब टीम इंडिया उन्हें भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं कर रही है। हालांकि इसका जवाब पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाकर दिया है, लेकिन उनका यह दोहरा शतक झारखंड जैसी कमजोर टीम के सामने आया है। अगर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पुजारा का चयन नहीं होता है तो इस साल के अंत तक यह दिग्गज टेस्ट प्लेयर भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकता है।