Shakib Al Hasan became the first player to do so in 144 years : शाकिब अल हसन का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। उनकी यह उपलब्धि बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट जीत है। दरअसल, शाकिब अल हसन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले लेफ्ट ऑर्म स्पिनर बन गए हैं। उनके नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 707 विकेट हैं जबकि इससे पहले इस लिस्ट में टॉप पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी थे। डेनियल विटोरी के नाम 705 विकेट थे। वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत के रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने 568 विकेट झटके हैं।
हरभजन से भी आगे निकलने का मौका
बांग्लादेश दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर गई है। शाकिब अल हसन, जिनके करियर पर तलवार लटक रही है। अगर वो सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलते हैं और 11 विकेट और लेने में सफल होते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रैट ली से आगे निकल जाएंगे। हरभजन सिंह के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 711 विकेट हैं, जबकि ब्रैट ली के नाम 718 विकेट हैं। शाकिब को हरभजन सिंह ने आगे निकलने के लिए पांच विकेट और चाहिए।
चार विकटों के दम पर बनाया कीर्तिमान
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को न केवल उसके घर में घुसकर मात दी है, बल्कि 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ बीते दो दशक से अधिक समय में 14 टेस्ट खेले थे और 13 मौकों पर उसे हार मिली थी, जबकि एक मुकाबला ड्रा हुआ था। बांग्लादेश की इस जीत में उसके स्पिनरों ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 146 रनों पर समेट दिया। बांग्लादेश के लिए मेंहदी हसन मिराज ने चार विकेट लिए हैं जबकि शाकिब ने तीन विकेट हासिल किए। शाकिब को पहली पारी में भी एक विकेट मिला था और चार विकटों के दम पर शाकिब ने नया कीर्तिमान बनाया है।