ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रोहित शर्मा ने इंस्टा पर स्टोरी लगाकर इसकी जानकारी दी। हालांकि रोहित वनडे और आईपीएल में खेलते रहेंगे। रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं।
इंस्टा पर किया संन्यास का ऐलान
रोहित शर्मा ने इंस्टा पर टीम इंडिया की कैप की स्टोरी लगाते हुए लिखा कि सभी को नमस्कार, मैं यह साझा करना चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इतने सालों से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद करता हूं। मैं वनडे फॉर्मेट भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखंगा।
ऐसा रहा है टेस्ट करियर
रोहित शर्मा ने अपने 11 साल के क्रिकेट करियर में 67 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 24 टेस्ट मैचों में उन्होंने टीम की कप्तानी और उनमें से 12 मैचों जीत हासिल की। टेस्ट करियर के दौरान रोहित ने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए। वहीं 40.57 की औसत से रोहित ने 4301 ने रन बनाए। इस दौरान रोहित के बल्ले से 88 छक्के और 473 चौके निकले।
कौन करेगा टेस्ट की कप्तानी
रोहित के संन्यास लेने के बाद टेस्ट टीम की कमान कौन संभालेगा, यह सवाल वह अपने पीछे छोड़कर चले गए। हालांकि टेस्ट कप्तानी की रेस में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चल रहे हैं। पर सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई सिलेक्टर्स शुभमन गिल को टीम का कप्तान बना सकते हैं।