वेब खबरिस्तान, मुंबई : आज की कहानी में हम दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के रिकॉर्ड की बात नहीं कर रहे हैं. बल्कि आज उनके भविष्य के संभावित रिकॉर्ड की बात हो रही है. इस वक्त विराट कोहली जबर्दस्त फॉर्म में हैं। कोहली ने बुधवार को वनडे क्रिकेट में 50वां शतक लगा दिया. इसके साथ ही वनडे में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूट गया। सचिन के नाम कुल 49 वनडे शतक है। विराट का यह रिकॉर्ड मौजूदा क्रिकेट के हिसाब से देखें तो अटूट लगता है. अभी विराट की उम्र 35 साल है. उन्होंने अभी तक 291 वनडे मैचों की 279 पारियों में ये 50 शतक लगाएं हैं. उनका बेस्ट स्कोर 183 रन का है. कोहली के इंटरनेशन क्रिकेट में कुल 80 शतक हो चुके हैं. इसमें 50 वनडे के, 29 टेस्ट और एक टी20 इंटरनेशनल के हैं। टेस्ट और वन डे दोनों फॉर्मेंट को जोड़कर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 शतक हैं. खैर, इस वर्ल्ड कप में ही यह उनका तीसरा शतक है, जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम अभी तक केवल एक शतक है।
कितने शतकों के बादशाह होंगे विराट
आधुनिक क्रिकेट के इन दोनों धुरंधर बल्लेबाजों से कोहली की तुलना की जाए तो हम पाते हैं कि उनमें अभी 4-5 साल का क्रिकेट बचा है. वह अगर अगला विश्व कप खेलते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. फिर फॉर्म, स्कील, फिटनेस, टेक्नीक हर चीज में कोहली दुनिया के एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट मिला लिया जाए तो इंटनेशनल क्रिकेट में सात बार ऐसा हुआ है जब कोहली ने एक साल के भीतर 7 से अधिक शतक लगाए हैं.
2017 और 2018 साल में 22 शतक
कोहली के करियर का सबसे बेहतरीन साल 2017 और 2018 रहा, जब वह दोनों वर्षों में लगातार 11-11 इंटरनेशनल शतक लगाए थे. फिर 2012 और 2014 में उन्होंने 8-8 शतक लगाए. इस साल यानी 2023 में उन्होंने आठवां शतक लगाया है. अगर कोहली अपने बेस्ट फॉर्म में रहते हैं तो 100 शतकों का रिकॉर्ड टूटना कतई असंभव नहीं है. क्योंकि, उनके पास अभी 4-5 साल का क्रिकेट बचा हुआ. बाकी तो हम सब जानते हैं कि क्रिकेट संभावनाओं का खेल है. आगे क्या होगा किसी को नहीं पता है.
क्या अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे विराट?
विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उस वक्त उनकी उम्र केवल 19 साल थी. तब से वह लगातार टीम इंडिया के एक सबसे अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. करीब 15 साल से वह देश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. उनका फिटनेस जबर्दस्त है. वह टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी हैं. जबर्दस्त फॉर्म हैं. ऐसे में उनके फिलहाल रिटायर होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. जानकार बताते हैं कि उनमें अभी कम से कम 3 से 4 साल का क्रिकेट बचा है।
लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे कोहली
हालांकि, उनके अगला वर्ल्ड कप खेलने को लेकर अभी को कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती. दरअसल, विराट लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं. उनका फिटनेस भी उनके साथ है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इंसान काफी कुछ हासिल कर चुका होता है. फिर धीरे-धीरे उनमें वह ललक नहीं रह जाती. अगर भारत इस बार वर्ल्ड कप जीत जाता है तो कोहली के लिए क्रिकेट में कुछ हासिल करने के लिए नहीं बच जाएगा. एक स्थिति हो सकती है कि वह पीक फॉर्म में क्रिकेट को अलविदा कर दें।