लुधियाना की रहने वाली महिला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अपने बच्चे का नामकरण करवाने की जिद्द पकड़ ली है। बच्चे के जन्म को 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं पर अभी तक उसका नामकरण नहीं हो पाया है। महिला चाहती है कि उसके बेटे का नामकरण सिर्फ राहुल गांधी ही करें, क्योंकि वह भारत जोड़ों यात्रा से बेहद प्रभावित हुई थी।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से सीखने को मिला
अर्बन एस्टेट में रहने वाली नेहा ने बताया कि वह समाजसेविका है। राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के दौरान उसने उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। तभी से ही उसने सोच लिया था कि वह अपने बच्चे का नामकरण राहुल गांधी से ही करवाएगी। राहुल गांधी खुद बच्चों को काफी प्यार करते हैं।।
राहुल गांधी पूरी करते हैं मांग
नेहा ने आगे कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह उनके बच्चे का नामकरण जरूर करेंगे। क्योंकि राहुल गांधी से कोई भी मांग करता है तो वह उसे जरूर पूरा करते हैं। अगर राहुल गांधी पंजाब नहीं आ सकते तो वह जिस जगह कहेंगे वह उस जगह जाकर बच्चे का नामकरण करवाएगी।
रिटायर्ड फौजियों की मदद करती हैं नेहा
नेहा ने कहा कि मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ी नहीं हूं। समाजसेवी होने के साथ-साथ वह सेवा मुक्त फौजियों से जुड़ी हुई है। कई वेलफेयर सोसायटियों में काम करती है। बच्चे का कोई नाम न होने के कारण उसे अभी नोनू, गुड्डू आदि कहकर परिवार पुकार रहा है।