एक बार फिर गैंगस्टर के निशाने पर पंजाबी सिंगर आ चुके हैं। इस बार प्रेम ढिल्लों के घर पर गैंगस्टर्स ने फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि कनाडा के ब्रैंपटन में प्रेम ढिल्लों के घर के बाहर गैंगस्टरों ने हमलवारों से अंधाधुंध गोलियां चलवाई हैं।
इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गुरजंट जंट्टा ने ली है। उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है। जिसमें उसने लिखा कि आज जो प्रेम ढिल्लों के घर के बाहर गोलियां चलाई गई हैं वह मैंने चलवाई हैं। मैंने इसे बार-बार टाला, पर यह नहीं टला।
सबसे पहले यह सिद्धू मूसेवाले के साथ आगे आया और उसके साथ साइन किया। फिर इसने सिद्धू को जग्गू भगवानपुरिया से धमका कर अपना कॉन्ट्रैक्ट तुड़वाया। इसने सिद्धू की मौत का मजाक भी उड़ाया और उसकी सहानुभूति के लिए गाना बनाया।
उसने पोस्ट में आगे लिखा कि सिद्धू की मौत के बाद यह ऑस्ट्रेलिया का टूर करने के लिए आने वाला था। इसे पता था कि यह शो किसने करवाया है। उस टाइम भी शो हमने ही कैंसिल करवाया था। इसके बाद यह फिर भी नहीं हटा और इसने हमारे ऐंटी केवी ढिल्लों (चीट एमपी 3) को गाना दिया।
उसने पोस्ट में आगे लिखा की मेरी पीठ पीछे हमले करने की आदत नहीं है। मैंने यह सब तुझे डराने के लिए यह सब किया है, यह मेरी तुझे आखिरी वार्निंग है। इसके बाद तू जहां मर्जी भाग जा, तुझे मुझसे कोई नहीं बचा सकता है। तू कनाडा जा या फिर कहीं और तुम हमारे ऐंटी के साथ चलोगे तो मैं तुम्हें मार के दिखाउंगा।
ख़बरिस्तान एक जिम्मेदार चैनल होने के नाते वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।