यूपी के फतेहपुर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। जिसमें आमने-सामने दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई। इस ट्रेन हादसे के बाद दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया।
हादसे का पता लगते ही रेलवे के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। पांभीपुर में DFCCIL ट्रैक पर सिग्नल न मिलने से खड़ी पहली मालगाड़ी में पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। गनीमत रही की इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
लोको पायलटों को नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के चलते रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित है। कई ट्रेनों को रोका गया है। कुछ के रूट बदले गए हैं। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।