यूपी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। हालांकि इस ट्रेन हादसे में पैसेंजर्स बाल-बाल बच गए हैं। हादसा यूपी के चंदौली में हुआ जहां नंदन कानन एक्सप्रैस ट्रेन अचानक 2 टुकड़ों में बंट गई। जिस कारण ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स को जोरदार झटका लगा। जिसके बाद पैसेंजर्स में हड़कंप मच गया।
कपलिंग टूटने के कारण हुआ हादसा
दरअसल दिल्ली से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रैस अचानक 2 हिस्सों में बंट गई। जांच में सामने आया कि ट्रेन के S4 के डिब्बे का कपलिंग टूट गया था। जिस वजह से ट्रेन का एक हिस्सा आगे चला गया और दूसरा झटके के साथ ही पीछे रुक गया। इस घटना के बाद ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स डर गए।
6 किलोमीटर जाने के बाद ही हुआ हादसा
ट्रेन सोमवार रात को करीब साढ़े 9 बजे से निकली थी। पर 6 किलोमीटर आगे जाने के बाद ट्रेन में 2 टुकड़ों में बंट गई। अलग हुए दोनों हिस्सों को प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 पर लाया गया। जिस S4 बोगी का कपलिंग टूटा, उसको ट्रेन से अलग किया गया। बोगी में सवार पैसेंजर्स को दूसरी बोगी में शिफ्ट किया गया। ट्रेन के दोनों टुकड़ों को जोड़कर लगभग रात एक बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।