गुड मॉर्निंग जी।
बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ PSPCL का एक्शन
PSPCL (पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड) ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन पर 4.64 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। पढ़ें पूरी खबर
किसानों और प्रशासन के बीच मीटिंग रही बेनतीजा
किसानों और प्रशासन के बीच पटियाला के पुलिस लाइन में मीटिंग हुई। मीटिंग में पंजाब और हरियाणा सरकार के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर श्री दरबार साहिब में मनीष सिसोदिया ने टेका माथा
अमृतसर श्री दरबार साहिब में दिल्ली के पूर्व उप- मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने माथा टेका। इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उनका गले मिलकर स्वागत किया। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली के कनॉट प्लेस में Ad Board पर चली अश्लील Video
दिल्ली के कनॉट प्लेस में डिजिटल विज्ञापन बोर्ड पर अश्लील वीडियो चल पड़ी। जिसके बाद एक राहगीर ने उसकी वीडियो बना ली और इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पढ़ें पूरी खबर
पंजाबी युवक की दुबई में मौ'त, दो महीने पहले गया था विदेश
विदेशों में पंजाबी युवाओं की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसा ही एक और मामला दुबई से सामने आया है। जहां एक पंजाबी युवक की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब आ रही किसान एक्सप्रैस दो हिस्सों में बंटी
यूपी के बिजनौर में किसान एक्सप्रैस दो हिस्सों में बंट गई, जिस कारण ट्रेन के 8 डिब्बे पीछे ही छूट गए। जबकि ट्रेन 13 डिब्बों को लेकर 4 से 5 किलोमीटर तक आगे निकल गई। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुए मनीष सिसोदिया
अमृतसर एयरपोर्ट पर दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया पहुंच गए है। उनके साथ कैबिनेट मंत्री कुदीप धालीवाल, हरभजन सिंह ईटीओ और विधायक जीवनजोत कौर ने उन्हें रिसीव किया। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में कनाडा के Citizen पर FIR
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने फेक डॉक्यूमेंट्स लगाकर सरकार से इमिग्रेश लाइसेंस प्राप्त करने के मामले में एक NRI पर FIR दर्ज की है। आरोपी के खिलाफ केस में पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट की अलग-अलग धाराएं जोड़ी गई है। पढ़ें पूरी खबर
Telegram App के सीईओ पावेल ड्यूरोव गिरफ्तार
टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के फाउंडर और CEO पावेल ड्यूरोव को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हे पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी खबर
जन्माष्टमी पर जानें पंचांग
26 अगस्त 2024 को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस तिथि पर कृत्तिका योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त 11:57-12:48 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 07:35-09:11 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। निर्णय लेने की क्षमता का आपके ऊपर प्रभाव पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में भी आप कुछ निर्णय लेकर लोगों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें से भरा रहने वाला होगा। आपको काम अधिक रहने के कारण काम करने में मन नहीं लगेगा। आपको अपने कामों को लेकर सोच विचार करना पड़ सकता है। आपको किसी पारिवारिक मामले को धैर्य रखकर सुलझाने की आवश्यकता है, नहीं तो इससे मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान दिलाने वाला रहेगा। आप अपने घर की मरम्मत आदि की योजना बना सकते हैं। आप जीवनसाथी से चल रही अनबन को दूर करने के लिए उन्हें कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी होगी। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह दिक्कत दूर हो सकती है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी योजना का अच्छा लाभ मिलेगा, जिसमें आप धन का निवेश कर सकते हैं। जो भविष्य में आपको अच्छा लाभ देगी। व्यापार में आपका रुका हुआ धन आपको मिलने की संभावना है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। आप किसी काम के पूरा न होने से यदि आप परेशान थे, तो आपका वह काम पूरा हो सकता है। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी आय को बढ़ाने के स्रोतों पर पूरा ध्यान देंगे। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपको बाहर के खान-पान से परहेज रखने की आवश्यकता है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको कारोबार में किसी नई डील को फाइनल करने का मौका मिल सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कहा सुनी होने से परिवार का माहौल खराब रहेगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमांटिक मूड़ मे रहेंगे। प्रेम भरपूर रहेगा। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आपको अपने भाई की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। पद और प्रतिष्ठा बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। वैवाहिक जीवन में किसी बात को लेकर तनाव रहेगा। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई उपहार मिल सकता है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको किसी नई नौकरी के प्रति हो सकती है। लोगों के प्रति आप अपने मन में मनमुनटाव की भावना ना रखें।