किसानों और प्रशासन के बीच पटियाला के पुलिस लाइन में मीटिंग हुई। मीटिंग में पंजाब और हरियाणा सरकार के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। पर पिछली मीटिंग की तरह ही यह मीटिंग भी बेनतीजा रही।
हमने नहीं केंद्र ने बंद की सड़कें
मीटिंग के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हमने कोई सड़क बंद नहीं की है, सड़क हरियाणा और केंद्र सरकार ने बंद की है। ऐसे में सरकार को शंभू बॉर्डर खोल देना चाहिए। हमने प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखी है।
सरकार मामले को कोर्ट लेकर गई
उन्होंने कहा कि हम इस मामले को कोर्ट में नहीं लेकर गए, यह मामला सरकार लेकर गई है। हरियाणा चाहता है कि किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दिल्ली न जाएं। लेकिन हम बिना ट्रैक्टर-ट्रॉली के दिल्ली नहीं जाएंगे।
रास्ता खुलने के बाद मीटिंग की जाएगी
उन्होंने आगे कहा कि मुद्दा पहले दिन से ही साफ है। हमारी तरफ से कोई रुकावट नहीं है। हम तो 13 फरवरी से कह रहे है रास्ता न रोका जाए। वहीं, जब उनसे पूछा किया जब रास्ता खुल गया तो वह क्या करेंगे। इस पर पंधेर ने कहा कि रास्ता खुलने के बाद दोनों फोरम की मीटिंग की जाएगी। जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।