देश में ट्रेनों के हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है। गोवा के पहाड़ी इलाके में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जिस कारण साउथ-वेस्ट की रेलवे रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
17 डिब्बों की ट्रेन हुई डिरेल
रेलवे अधिकारी ने बताया कि 17 डिब्बों वाली यह ट्रेन दूधसागर स्टेशन के बीच सुबह-सुबह करीब साढ़े 9 बजे पटरी से उतर गई। यह ट्रेन पूरी तरह से लोडिड थी। डिरेल होने के बाद 3 ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा और बाकी 2 को रद्द कर दिया गया।
बिहार में भी मालगाड़ी पटरी से उतरी
बिहार में भी मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। बताया जा रहा है कि कटिहार से बंगाल कैरोसिन टैंकर लेकर जा रही मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। यह हादसा सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ।
ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
इस रूट से आने-जाने वाली ट्रेनों को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट किया जा रहा है या ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोक कर रखा गया है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। खबर मिलते ही बचाव दल घटनास्थल रवाना हो गया है।