पंजाब में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 5421 करोड़ रुपए जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि 2009-2014 की तुलना में पंजाब को 24 गुना अधिक फंड जारी किया गया है। 1122 करोड़ रुपए की लागत से 30 अमृत स्टेशन बनाए जा रहे हैं।
फिलीपींस से ज्यादा पंजाब में रेल नेटवर्क
रेलमंत्री ने आगे कहा कि पंजाब में 2014 से लेकर अभी तक 382 किलोमीटर तक नई पटरिया बिछाईस गई हैं जोकि फिलीपींस के पूरे रेल नेटवर्क से ज्यादा हैं। वहीं सुरक्षा के लिए 1,16,000 करोड़ रुपए सुरक्षा के लिए आंवटित किए गए हैं। पुरानी पटरियों और सुरक्षा प्रणाली को भी अपग्रेड करके मिशन मोड में काम लाया जा रहा है।
पंजाब के इन स्टेशनों को किया जा रहा है विकसित
गौर हो कि पंजाब में जिसमें अबोहर रेलवे स्टेशन, अमृतसर स्टेशन, आनंदपुर साहिब, ब्यास, बठिंडा, फाजिल्का, फिरोजपुर, होशियारपुर, जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन, फिल्लौर, लुधियाना, मानसा और मलेरकोटला समेत कई जगहों पर अमृत स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं।