पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पुलिस अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में हाईलेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में सीएम मान ने पुलिस अधिकारियों को गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाने के लिए कहा। एक्स पर उन्होंने पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी।
सीएम मान ने लिखा कि आज चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित राज्य के सभी जिलों के SSPs और पुलिस कमिश्नरों के साथ बैठक की। कानून-व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
सबसे पहले नशे को लेकर और सख्त होने के निर्देश दिए। तस्करों की संपत्तियों को अटैच करने, पुलिस अधिकारियों को गांव स्तर पर जनता से अधिक संपर्क रखने और गैंगस्टरों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम करने की प्रतिबद्धता को लेकर निर्देश जारी किए।
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह सक्षम है। पंजाब पुलिस के सहयोग से आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार गंभीरता से काम कर रही है।