गुड मॉर्निंग जी।
रक्षाबंधन वाले दिन भी खुले रहेंगे सेवा केंद्र
पंजाब सरकार ने 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर राज्य भर के सेवा केंद्रों के कामकाज के समय में बदलाव किया है। पढ़ें पूरी खबर
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान
इलेक्शन कमिशन ने 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इलेक्शन कमिशन ने जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर
कपूरथला में रिश्वत लेने के मामले में एक्साइज इंस्पेक्टर अरेस्ट
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने एक्साइज और टैक्स डिपार्टमेंट कपूरथला में तैनात दो कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में बड़े स्तर पर पुलिस प्रशासन में फेरबदल
पंजाब सरकार ने राज्य में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 9 SSP और 210 DSP के ट्रांसफर किए हैं। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में 21 IAS/PCS अधिकारियों का ट्रांसफर
पंजाब सरकार ने 21 IAS/PCS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिया गया है। इसकी लिस्ट सरकार ने जारी कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
जग्गू भगवानपुरिया गैंग के 4 सदस्य अरेस्ट
जालंधर रूरल पुलिस ने जालंधर-बटाला हाईवे पर कुख्यात जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में बदले गए 4 जिलों को DC
पंजाब सरकार ने 4 जिलों के डीसी को बदल दिया है। सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन बाद यह फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में एक्टिवा की कार के साथ टक्कर, हादसे में महिला की मौत
जालंधर में अपने भाइयों को राखी बांधकर लौट रही बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक की पहचान कुलविंदर कौर के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर पुलिस कमिश्नर का दुकानदारों को सख्त आदेश
जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने एक बार फिर से दुकानदारों को सख्त आदेश जारी किए हैं। आदेश न मानने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में डॉक्टरों की हड़ताल जारी, OPD सेवाएं बंद
पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप-हत्या के विरोध में आज हड़ताल पर हैं। इस बीच ओपीडी में डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच नहीं की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
17 अगस्त 2024 को श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस तिथि पर पूर्वाषाढा नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शनिवार को अभिजीत मुहूर्त 12:01-12:49 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 09:09-10:47 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मकर राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा, लेकिन आपके ऊपर काम का प्रेशर ज्यादा रहेगा, इसलिए आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए कारोबार में अच्छा अवसर लेकर आने वाला है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको अपना ध्यान धार्मिक कार्यों में लगाना होगा। आपको किसी के कहने में आकर कोई लड़ाई झगड़े में नहीं पड़ना है और आपको किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय मे संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। खर्च अधिक करने की आदतों के कारण परेशान रहेंगे। संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला मिल सकता है। पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याओं को लेकर आप अपने माताजी से बातचीत कर सकते हैं।
सिंह (Leo)
आज आपके घर किसी नए अतिथि का आगमन हो सकता हैं और परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे। आपकी आय मे तो वृद्धि होगी, लेकिन आपको अपने खर्चों पर भी ध्यान देना होगा। आपका कोई पुराना प्रॉपर्टी से जुड़ा काम अटक सकता है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए खुशियां लेकर आएगा। भाई व बहनों से आपकी खूब पटेगी। आप परिवारिक समस्याओं को लेकर भी बातचीत करेंगे। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। कार्यक्षेत्र में आपसे कोई गलती होते-होते रह सकती है। आप अपने बॉस से किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। माता जी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जाएंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके कामों में विघ्न आने से आपको परेशानी होगी, लेकिन आप अपनी सुविधाओं पर ध्यान दें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए आय के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके लिए गए फैसले की सराहना होगी। जीवनसाथी से चल रहे किसी आपसी लड़ाई झगड़े को बातचीत के जरिए दूर करेंगे। काम को लेकर उलझन मे रहने के कारण समस्या आएगी।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। आपको किसी काम को लेकर योजना बना कर आगे बढ़ना होगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आप यदि किसी पर भरोसा करेंगे, तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आप कहीं मित्रों के साथ किसी पार्टी आदि को करने की योजना बनाएंगे। आपको किसी मनचाहे फल की प्राप्ति हो सकती हैं।