इलेक्शन कमिशन ने 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इलेक्शन कमिशन ने जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा की है। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर और हरियाणा में एक अक्तूबर को विधानसभा के चुनाव होंगे।
जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में होगी वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में वोटिंग होगी। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग की जाएगी। वहीं हरियाणा में 1 अक्तूबर को वोटिंग होगी और 4 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।
जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर होगी वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। अब जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 सीटें हो गई हैं। PoK के लिए सिर्फ 24 सीटें आरक्षित हैं, यहां चुनाव नहीं हो सकते। जबकि लद्दाख में विधानसभा ही नहीं है। इस तरह कुल 114 सीटें हैं, जिनमें से 90 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।
हरियाणा में 100 साल के 10 हजार से ज्यादा वोटर्स
मुख्य इलेक्शन कमिशन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा की आखिरी वोटर लिस्ट 27 अगस्त को जारी की जाएगी। जिन लोगों ने वोटर कार्ड नहीं बनवाए हैं, उनके लिए अभी भी समय है। हरियाणा में 100 साल के 10 हजार 321 वोटर्स हैं।