जालंधर में अपने भाइयों को राखी बांधकर लौट रही बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक की पहचान कुलविंदर कौर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार महिला जालंधर-नकोदर रोड पर कट से मुड़ रही थी तभी जालंधर की तरफ आ रही एक गाड़ी से एक्टिवा की टक्कर हो गई।
भाइयों को राखी बांधने गई थी महिला
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी और एक्टिवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मृतक के बेटे जगजीत ने बताया कि उसकी मां अपने भाइयों को राखी बांधने गई थी। लेकिन लौटते वक्त उनके साथ ये हादसा हो गया और किसी ने फोन कर उन्हें इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि महिला एक्टिवा पर अपने घर लौट रही थी। तभी जालंधर की ओर से आ रही एक गाड़ी से एक्टिवा की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक्टिवा सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।