कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल का शनिवार को 8वां दिन है। वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 24 घंटे के लिए अस्पतालों इमरजेंसी सर्विस जारी रखने के लिए कहा गया है। इसी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टर्स से हड़ताल खत्म करने को कहा है। मंत्रालय ने कहा है कि डॉक्टरों की मांग को लेकर कमेटी बनाई जाएगी। सुरक्षा के लिए राज्य सरकारों से भी सुझाव मांगे जाएंगे।
इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर अस्पतालों में कामकाज बंद
IMA चीफ ने इससे पहले कहा था कि इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर अस्पतालों में कामकाज बंद है। हमारी मांग है कि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। हमने ऐसा कुछ नहीं मांगा जो सरकार नहीं कर सकती है।
दरअसल, 9 अगस्त, समय- रात के 3 बजे, जब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप हुआ और उसकी हत्या कर दी गई, जिसके बाद कुछ ऐसी हालत में माता-पिता को उनकी बेटी मिली की कोई भी माता-पिता अपनी बेटी को उस हालत में देखें तो उनकी रूह कांप जाए।
पूरे देश में इस समय इस रेप केस के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए आंदोलन छिड़ा हुआ है। इसी बीच यह मामला अब सीबीआई के हाथों में है।
माता-पिता ने CBI को दी जानकारी
इस मामले में जूनियर डॉक्टर के माता-पिता ने सीबीआई को बताया कि उन्हें संदेह है कि इस अपराध में उसी कॉलेज के कुछ इंटर्न और डॉक्टर्स शामिल हो सकते हैं। जूनियर डॉक्टर के माता-पिता ने सीबीआई को उन लोगों के नाम भी बताए जिन पर उनको शक है।
प्रिंसिपल घोष से भी की गई पूछताछ
सीबीआई की जांच में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का भी नाम शामिल है, सीबीआई अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। जूनियर डॉक्टर का शव मिलने के दो दिन बाद इस्तीफा देने वाले डॉ. घोष ने अपने ऊपर हमला होने की आशंका जताई थी, जिसके बाद उनके वकील ने कलकत्ता हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की थी, अदालत ने उन्हें एकल पीठ से संपर्क करने का निर्देश दिया। हालांकि, घोष कोलकत्ता मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बना दिए गए हैं।
सीबीआई जांच में अभी तक क्या मिला
- सीबीआई लार्जर कांस्पीरेसी के तहत मामले की जांच कर रही है.
- सीबीआई बीते 3 दिनों में 10 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिसमें पीड़ित परिवार भी शामिल है.
- सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को अलग अलग लीड मिली है.
- सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने 30 से 35 लोगों की एक लिस्ट तैयार की है.
- सीबीआई की इस लिस्ट में मृतक के कुछ दोस्त भी शामिल है, ये वो दोस्त है जिनके नाम पीड़ित परिवार ने CBI को दिए है।
- CBI अस्पताल के कुछ डॉक्टर्स और स्टूडेंट को समन कर रही है.
- CBI की रडार पर अस्पताल के कुछ गार्ड और कोलकाता पुलिस के सुरक्षाकर्मी भी शामिल है।
- सीबीआई को पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के बारे में कुछ जानकारी मिली है, अभी तक की जांच और फिइंडिंग के आधार पर पूर्व
- प्रिंसिपल संदीप घोष से सवाल जवाब किए जा रहे है।