ख़बरिस्तान नेटवर्क : हरियाणा में सिद्धू मूसेवाले के पुतले पर हुई फायरिंग पर अब मां चरण कौर ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि भगवान के पास जाने के बाद भी उसे चुप कराने की कोशिश की जा रही है। मैं सभी को यह बताना चाहती हूं कि एक दिन सभी को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी, हमारी चुप्पी हमारी हार नहीं है।
यह हमला हमारी आत्मा पर घाव

उन्होंने इस घटना के बारे में लिखा कि हमारे बेटे की याद पर हमला हमारी आत्मा पर एक घाव है। कल मेरे बेटे की याद में बने पुतले पर गोलियां चलाई गईं। वह सिर्फ एक पत्थर का पुतला नहीं था, यह उसके फैंस की तरफ से उसे दिया गया सम्मान था और यह उस प्यार का प्रतीक था जो लोगों के दिलों में उसके लिए है।
उसे मिटाया नहीं जा सकता
उन्होंने आगे लिखा कि मेरा बेटा लोगों के अधिकारों की आवाज बना रहा, भगवान के पास जाने के बाद भी उसे चुप कराने की कोशिश की जा रही है। यह हमला हमारी आत्मा पर प्रहार जैसा लगा, मेरे बेटे की जान के दुश्मन उसके जाने के बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन उसका विद्रोह जरूर किया जा सकता है लेकिन इसे मिटाया नहीं जा सकता, यह एक लहर है जो हमेशा जारी रहेगी। मैं सभी को यह बताना चाहती हूं कि एक दिन सभी को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी, हमारी चुप्पी हमारी हार नहीं है।
3 दिन पहले हुआ था हमला
आपको बता दें कि यह घटना तीन दिन पहले हरियाणा के डबवाली इलाके में हुई थी। जहां अज्ञात हमलावरों ने मूसेवाला की मूर्ति पर गोलीबारी की। जिससे मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके से गोलियों के खोल भी बरामद किए गए हैं। इस घटना के बाद से फैंस में भारी रोष है।