ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने इमिग्रेशन एजेंटों पर अलग-अलग शहरों में रेड कर कार्रवाई की है। NIA ने अमृतसर और गुरदासपुर में सुबह-सुबह रेड की है। घर के किसी भी सदस्य को बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है और अभी तक जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि अमृतसर में विशाल शर्मा नाम के युवक के घर रेड की है। वह रंजीत एवेन्यू में इमिग्रेशन का काम करता है। इनके पास के कुछ संदिग्ध डॉक्यूमेंट्स मिलने की जानकारी है। जिसके बाद ही यह कार्रवाई की जा रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूढ़िया में रिटायर्ड फौजी कश्मीर सिंह के घर पर रेड चल रही है। घर के सभी सदस्यों को बाहर जाने से मना कर दिया गया है और आस-पास भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है। परिवार के सदस्यों भी पूछताछ की जा रही है।