ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोदी सरकार और 5 अगस्त के बीच कुछ खास कनेक्शन है। क्योंकि मोदी सरकार ने 5 अगस्त को कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। जिस कारण यह तारीख अब दोबारा सुर्खियों में आ गई है, क्योंकि बीते दिन ही पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। जिससे चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि मोदी सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
राष्ट्रपति से मोदी और अमित शाह ने की मुलाकात
दोनों राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे और इस मुलाकात की आज सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। क्योंकि तीनों दिग्गजों की मुलाकात को 5 अगस्त को किसी बड़ी घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा है। चर्चा है कि 5 अगस्त को मोदी सरकार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है।
वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उपराष्ट्रपति चुनाव या जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज देने को लेकर भी बड़ा ऐलान हो सकता है या कोई बड़ा बिल आ सकता है। वहीं 5 अगस्त की तारीख को लेकर अटकलें इसलिए लगाई जा रही हैं, क्योंकि 5 अगस्त से मोदी सरकार का खास कनेक्शन रहा है।
5 अगस्त को ले चुकी है ये बड़े फैसले
आपको बता दें मोदी सरकार कई ऐतिहासिक फैसले ले चुके हैं। मोदी सरकार ने 5 अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म किया था। वहीं इसी तारखी को ही राम मंदिर का शिलान्यास किया गया था। अब 5 अगस्त की तारीख एक बार सुर्खियों में है, क्योंकि 5 अगस्त 2025 को मोदी सरकार कोई बड़ी घोषणा करके देशवासियों को चौंका सकती है।