केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिसंबर के पहले हफ्ते में चंडीगढ़ आने वाले है, प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। अमित शाह चंडीगढ़ में 44 सहायक उप निरीक्षकों (Assistant Sub Inspectors)और 700 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। विभाग ने उनकी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है। यहां वह 375 करोड़ की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे ।
इन प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन
चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई डिटेल के मुताबिक अमित शाह चंडीगढ़ एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर बिल्डिंग में 88 करोड़ की लागत से तैयार देश के पहले सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
अमित शाह साथ में पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में 20 करोड़ की लागत से तैयार हिमाचल बॉयज हॉस्टल (Boys Hostel) के 140 कमरों, नगर निगम के 89 करोड़ की लागत से तैयार न्यू एसटीपी प्लांट के अलावा रायपुर कला में 50 करोड़ की लागत से तैयार एसटीपी प्लांट,धनास में 45 करोड़ की लागत से 192 टाइप-2 सरकारी मकान और सेक्टर 56 स्थित पलसौरा में करीब 7 करोड़ की लागत से गवर्नमेंट मिडिल स्कूल (Government Middle School) की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।
25 टाटा सफारी मिलेगी पुलिस को
अमित शाह पुलिस विभाग के नए SI और कॉन्स्टेबल की जॉइनिंग के साथ ही पुलिस विभाग को करीब 25 टाटा सफारी व्हीकल देंगे। इसके साथ ही शहर में प्रदर्शन और अन्य घटनाओं पर कड़ी नजर रखने के लिए करीब 75 लाख की लागत से कमांड एंड कंट्रोल व्हीकल भी पुलिस को दिए जाएंगे।