ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है। पर अब अमेरिका की तरफ से लगातार मिल रही टैरिफ की धमकियों का भारत ने जवाब दिया है। भारत सराकर ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि वह राष्ट्रहित के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।
ट्रंप ने दी थी टैरिफ बढ़ाने की धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि भारत को परवाह नहीं है कि रूस हमले में कितने लोग मारे जा रहे हैं। इसलिए मैं भारत पर टैरिफ को बढ़ाने जा रहा हूं। इसी का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने लिखा कि भारत को निशाना बनाना गलत है। हम अपने राष्ट्रीय हितों के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे।
आंकड़ो जारी कर अमेरिका को दिखाया आईना
वहीं इसके साथ ही भारत ने अमेरिका को आईना भी दिखाया है कि जिस रूस को लेकर वह निशाना बना रहा है, वह खुद रूस से व्यापार करता है। भारत सरकार ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि अमेरिका अपने परमाणु उद्योग के लिए रूस से यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, ईवी उद्योग के लिए पैलेडियम, उर्वरक और रसायन का आयात जारी रखे हुए है। यही हाल EU का है। ऐसे में भारत को निशाना बनाना अनुचित और तर्कहीन है। भारत को निशाना बनाना गलत है। हम अपने राष्ट्रीय हितों के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे।