ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 75 से ज्यादा देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ पर 3 महीने तक रोक लगा दी है। हालांकि ट्रंप ने चीन को राहत नहीं दी है बल्कि उन पर 104 से अब 125 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। जिससे अब अमेरिका में चीन का सामान महंगा हो जाएगा।
दोगुनी कीमत पर मिलेगा चीनी सामान
चीन पर 125 फीसदी टैरिफ लगाने से अब अमेरिका में चीन के सामान की कीमत दोगुनी हो जाएगी। मान लें अगर चीन की कंपनी का कोई मोबाइल फोन 100 डॉलर का है तो वही फोन खरीदने के लिए लोगों को अब 225 डॉलर चुकाने होंगे। जिससे अमेरिका में चीनी सामान की मांग कम होगी और चीन को आर्थिक तौर पर नुकसान झेलना पड़ेगा।
ट्रंप ने लिखा- अमेरिका को लूटने के दिन चले गए
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चीन ने ग्लोबल मार्किट के लिए सम्मान नहीं दिखाया। इस वजह से उसका टैरिफ 104 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है। उम्मीद है कि चीन जल्द यह समझेगा कि अमेरिका और दूसरे देशों को लूटने के दिन चले गए हैं।
भारत समेत कई देशों पर घटाया टैरिफ
अमेरिका ने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ को घटा दिया है। अमेरिका ने पहले कई देशों पर 30 फीसदी से ऊपर का टैरिफ लगाया था। अब उसे कम करते हुए 10 फीसदी कर दिया है इसमें भारत, वियतनाम, ताइवान और थाइलैंड शामिल हैं। ऐसा इसलिए किया है क्योंकि इन देशों ने अमेरिका के टैरिफ लगाए जाने के बाद कोई एक्शन नहीं लिया था।