खबरिस्तान नेटवर्क:भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव जारी है इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है पाकिस्तान के सांसद सत्र में PTI सांसद ने पाकिस्तान की लीडरशिप को जमकर लताड़ लगाई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के सांसद शाहिद अहमद खट्टक ने PM शहबाज शरीफ को गिद्दड़ कहा है। उन्होनें सासंद में कहा है कि पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला।
पीएम मोदी का हुआ गुणगान
उन्होंने सांसद में पीएम मोदी का गुणगान गया और कहा के हमारे नेता ने भारत के साथ हो रहे तनाव का एक भी बयान नहीं आया सामने । उनका कहना है कि देश के नेता के लिए मुझे टीपू सुल्तान की एक बात याद आ रही है, कहा कि अगर एक लश्कर का सरदार शेर हो और उसके फौजी गिद्दड़ हों, तो वो भी जंग शेरों की तरह लड़ते हैं और जीत जाते हैं. लेकिन अगर लश्कर के फौजी शेर हो और लीडर गिद्दड़ हो, तो शेर भी जंग हार जाते हैं.”
पीएम शहबाज शरीफ को बताया गीदड़
उन्होंने भरी सांसद में पाक के PM शहबाज शरीफ को गिद्दड़ बताया । उन्होंने कहा की देश के लोग अपने लीडर से उम्मीद रखते हैं, लेकिन जब आपका लीडर ‘बुजदिल’ हो और वो पाकिस्तान का नाम भी न ले सके तो वो क्या ही सदेंश देगा बोर्डर पर लड़ने वाले जवान को।
लीडरशिप के मन में भारत का है खौफ
भरी सांसद में भाषण देते हुए उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान की टॉप लीडरशिप के मन में भारत के प्रधानमंत्री का खौफ है और उनका नाम तक लेनें में भी संकोच करते है ।
वहीं दूसरी तरफ पाक सरकार ने कराची पोर्ट को उड़ाने से जुड़ी खबरों को झूठा बताया है इसी के साथ ही कराची पोर्ट के X हैंडल ने इसकी जानकारी देते हुए पोर्ट को सुरक्षित बताया है।
वहीं पाकिस्तान सेना के सिनियर अधिकारी ने शुक्रवार को यह दावा किया कि अब तक भारत के 35 ड्रोन को मार गिराया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के हमलों में उनके 31 लोग मारे गए हैं जबकि 57 घायल हुए हैं।
इससे पहले गुरुवार को पाक सेना ने 25 ड्रोन को मार गिराने की बात कही थी। सेना के सिनियर अधिकारी के मुताबिक भारत ने 9 जगहों पर ड्रोन हमले किए थे।
दोनों देशों से संयम बरतने की अपील जारी
भारत के इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने भारत के कई इलाकों पर हमले किए थे जिसको भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है। इन हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की जा रही है।