ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल ने शहरवासियों से कहा है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। हमारी सेना ने पूरी स्थिति को अपने कंट्रोल में लिया हुआ है। किसी को भी किसी चीज के लिए घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन की तरफ से समय-समय पर हिदायतें दी जा रही हैं, सिर्फ उनका ही पालन करें और अफवाहों पर यकीन न करें।
फेक न्यूज, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि हमारे सामने जो परेशानी आ रही है, वह फेक न्यूज और अफवाहों को लेकर है। जो भी किसी भी तरह की फेक न्यूज और अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ पुलिस की तरफ से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जो जमाखोरी कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे।
किसी भी तरह की अतिरिक्त खरीददारी न करें
हिमांशु अग्रवाल ने आगे कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि वह किसी भी तरह की अतिरिक्त खरीददारी न करें, जरूरत पड़ने पर पंजाब सरकार व प्रशासन की तरफ से लोगों को चीजें मुहैया करवाई जाएंगी। ड्रोन, ऊंची आवाज वाले पटाखे चलाने पर पूरी तरह से बैन है। अगर किसी भी व्यक्ति की तरफ से यह चलाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लोगों के लिए कंट्रोल रूम नंबर जारी
इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से लोगों के लिए कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है। 01812224417 पर आदेशों का उल्लंघन करने वालों लोगों की शिकायत कर सकते हो। वहीं फिलहाल ब्लैक आउट या फिर मॉक ड्रिल नहीं होगी। अगर जरूरत पड़ी तो सायरन बजाकर ब्लैक आउट किया जाएगा।
ब्लैक आउट दौरान कैमरे, साइन बोर्ड बंद करें
उन्होंने आगे बताया कि ब्लैक आउट के नियमों का लोग पालन करें और अपने घरों की लाइटें बंद करें। वहीं स्ट्रीट लाइट्स और मोबाइल टावर की लाइट बंद करने के लिए भी कहा गया है। दुकानदार भी समय पर घर जाएं और अपने दुकान के बाहर लगे साइन बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे और लाइटों को जरूर बंद करके जाएं।
ब्लैक आउट दौरान आवाजाही न करें
डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि अगर ब्लैक आउट लगाया जाता है तो इस दौरान आवाजाही से परहेज करें, क्योंकि गाड़ियों की लाइट के कारण नियमों का उल्लंघन होता है। गाड़ियों का भी इस्तेमाल कम करें और अगर बहुत जरूरत है तभी गाड़ियों का इस्तेमाल करें अन्यथा न करें।