ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत से पंगा लेने के बाद पाकिस्तान को लगातार मुंह की खानी पड़ रही है। अब वर्ल्ड बैंक ने भी पाकिस्तान की मदद करने से इनकार कर दिया है। वर्ल्ड बैंक ने कहा कि सिंधु जल समझौते को लेकर वह मध्यस्ता करवा सकता है और कुछ नहीं कर सकता।
हम समस्या को हल नहीं कर सकते
वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि हमारी भूमिका सिर्फ मध्यस्थ करने की है। मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वर्ल्ड बैंक किसी तरह से इस तरह की समस्या को हल करेगा, लेकिन यह सब बकवास है। वर्ल्ड बैंक सिर्फ दो देशों के बीच सुलाह करवाने के लिए है, न कि समस्याएं हल करने के लिए।
भारत करेगा अपने हक का पानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि भारत अपने हक के पानी का इस्तेमाल करेगा। मीडिया में पानी के मुद्दे को लेकर चर्चा चल रही है। भारत के हक का पानी, भारत के हक में ही बहेगा। किसी को भी अपने हिस्से का पानी नहीं देगा।
सिंधु जल समझौता रद्द होने से बौखलाया
सिंधु समझौता रद्द होने के बाद भारत अब पाकिस्तान को ये बताने के लिए बाध्य नहीं है कि वो इसका पानी कब छोड़ेगा और किस समय बंद करेगा। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले से तस्वीरें सामने आईं, जिसमें सलाल बांध के तीन गेट खुले हुए दिखाई दिए। चिनाब नदी पर स्थित इस बांध पर भारत ने पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को पहले कंट्रोल किया हुआ था और बाद में इसे खोल दिया।