ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को पत्र लिखकर नागरिक सुरक्षा नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों के इस्तेमाल का निर्देश दिया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि सभी प्रशासन को नागरिक सुरक्षा नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करना होगा ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इसके अलावा, मंत्रालय ने युद्ध के दौरान जरूरी सामग्री जैसे रसद आदि की खरीदारी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि जब जरूरत पड़े, ये सामग्रियां सभी को उपलब्ध कराई जा सकें। इस कदम से राज्यों को आपातकालीन परिस्थितियों में प्रभावी कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।
चंडीगढ़-मोहाली में शाम 7 बजे तक मार्किंट बंद रहेगी। इस दौरान सिर्फ इमरजैंसी सेवाएं ही लागू रहेंगी और डॉक्टर व अस्पताल 24 घंटे मौजूद रहेंगे। सभी मॉल भी इस दौरान बंद रहेंगे।
7 जुलाई तक पटाखों पर लगा बैन
इसी के साथ ही चंडीगढ़ में 7 जुलाई तक पटाखों के ऊपर बैन लगाने के आदेश जारी किए हैं। अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर शहर छोड़ने के ऊपर रोक लगा दी है। आज सुबह-सुबह चंडीगढ़ में हवाई मॉक ड्रिल की गई और सायरन बजाए गए।
स्कूलो में 11 मई तक छुट्टियां
वहीं चंडीगढ़ में स्कूलों में 11 मई तक छुट्टियों की घोषणा की हुई है। छुट्टी वाले दिन भी डीसी ऑफिस में काम होता रहेगा। पूरा शहर अलर्ट मोड पर कर दिया गया और लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही लोगों के अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा जा रहा है।
रेलवे विभाग ने भी रेल कर्मचारियों की सभी छूटी रद्द कर दी हैं। पंजाब में सभी शिक्षण संस्थानों में तीन दिन की छुट्टी कर दी गई है। पंजाब पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां 7 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं।
पंजाब में IAS अफसरों की छुट्टियां रद्द
पंजाब सरकार ने सभी आईएएस अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। सरकार के तरफ से आदेश जारी किए गए हैं कि कोई भी अधिकारी अगले आदेश तक छुट्टी नहीं लेगा। साथ ही कोई भी अधिकारी अपनी पोस्टिंग की जगह से बाहर नहीं जाएगा।
डॉक्टरों की भी छुट्टियां रद्द
इसके साथ ही सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किया हैं। अस्पतालों में डॉक्टरों और स्टाफ की भी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।