ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि चंडीगढ़-मोहाली में शाम 7 बजे तक मार्किंट बंद रहेगी। इस दौरान सिर्फ इमरजैंसी सेवाएं ही लागू रहेंगी और डॉक्टर व अस्पताल 24 घंटे मौजूद रहेंगे। सभी मॉल भी इस दौरान बंद रहेंगे।
7 जुलाई तक पटाखों पर लगा बैन
इसी के साथ ही चंडीगढ़ में 7 जुलाई तक पटाखों के ऊपर बैन लगाने के आदेश जारी किए हैं। अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर शहर छोड़ने के ऊपर रोक लगा दी है। आज सुबह-सुबह चंडीगढ़ में हवाई मॉक ड्रिल की गई और सायरन बजाए गए।
स्कूलो में 11 मई तक छुट्टियां
वहीं चंडीगढ़ में स्कूलों में 11 मई तक छुट्टियों की घोषणा की हुई है। छुट्टी वाले दिन भी डीसी ऑफिस में काम होता रहेगा। पूरा शहर अलर्ट मोड पर कर दिया गया और लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही लोगों के अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा जा रहा है।
जैसलमेर में शाम 5 बजे तक बाजार बंद के आदेश
वहीं राजस्थान के जैसलमेर में शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा। इस दौरान हर तरह की लाइटें बंद रहेंगी। इसके साथ ही दोपहिया, चार पहिया और दूसरी गाड़ियों की आवाजाही पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। डिफेंस एरिया के 5 किलोमीटर के दायरे के अंदर आवाजाही पूरी तरह से बैन है।