खबरिस्तान नेटवर्क: भारत और पाकिस्तान में बढ़ रहे तनाव के कारण माहौल खराब हो रहा है। ऐसे में जालंधर के डी.सी हिमांशु अग्रवाल ने भी नए ऑर्डर जारी किए हैं। डी.सी ने कहा है कि 9 मई से लेकर अगले 10 दिनों तक जालंधर में पटाखे चलाने पर बैन लगा दिया गया है। इस ऑर्डर का उन्होंने एक प्रेस नोट भी जारी किया है। खासतौर पर शादियों, धार्मिक समारोहों और अन्य सार्वजनिक आयोजनों पर लागू होगा। प्रशासन ने यह निर्देश सार्वजनिक शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से लिया है। उन्होंने कहा है कि 9 मई से लेकर अगले दिनों तक पटाखों पर बैन रहेगा। अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करेगा तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

श्री देवी तालाब मंदिर में मां त्रिपुरमालिनी जी की चौंकी भी हुई रद्द
भारत-पाक के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए जालंधर में शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में रात को होने वाली माता त्रिपुरमालिनी जी की चौंकी को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही रात में होने वाले सभी धार्मिक प्रोग्राम भी कैंसिल कर दिए गए हैं। यह फैसला मंदिर की कमेटी के सदस्यों की तरफ से लिया गया है।
कोरोना के बाद पहली बार माता की चौकी रद्द
यह पहला मौका है जब देवी तालाब मंदिर में माता की होने वाली की चौकी को रद्द किया गया है। इससे पहले कितनी भी विपदा या फिर मुश्किल परिस्थिति आई हो माता की सप्ताहिक चौकी को रद्द नहीं किया गया था। सिर्फ कोरोना काल के दौरान ही चौकी को रद्द किया गया था। अब मंदिर 8 बजे ही बंद कर दिया जाएगा। पर इस बार कमेटी के सदस्यों ने यह फैसला लिया है।