खबरिस्तान नेटवर्क: सोने और चांदी की कीमतों में आज एक बार फिर से हलचल देखने को मिली है। पहले सोने में सुस्ती ही थी लेकिन आज फिर से इसमें हल्की तेजी आई है। वहीं चांदी में गिरावट देखी गई है। घरेलू वायदा बाजार में सोना थोड़ी सी कमजोरी के साथ फ्लैट ट्रेड कर रहा था वहीं चांदी में मामूली गिरावट आई है। ग्लोबल बाजार में सोने की कीमतों में हल्की बढ़त हुई है वहीं सोने की कीमतें सपाट ही रही हैं।
ग्लोबल और घरेलू बाजारों में सोने के दाम
एमसीएएक्स पर सोने की कीमत 96,000 रुपये के आस-पास रही थी वहीं COMEX पर सोने की कीमत $3,300 के ऊपर स्थिर रही लेकिन अब सोना अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर से $200 कम हो गया है। इसके पीछे यूएस-यूके डील का प्रभाव और चीन के साथ संभावित ट्रेड समझौते की उम्मीदें हैं। साथ ही डॉलर इंडेक्स में मजबूती ने भी सोने की कीमतों पर असर डाला है।
चांदी की स्थिति
चांदी में भी उतार-चढ़ाव जारी ही है। घरेलू बाजार में इसकी कीमत 96,200 रुपये के नीचे आई वहीं ग्लोबल बाजार में इसका कारोबार $32 के आस-पास ही स्थिर रहा है। इस साल चांदी की कीमतों में 13% ज्यादा का इजाफा हुआ है वहीं पिछले 6 महीने में घरेलू बाजार में इसके दाम में 8% की वृद्धि हुई है।
वायदा बाजार की ऐसी है स्थिति
MCX पर सोना सुबह के समय 244 रुपये की तेजी के साथ 96,412 रुपये के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था वहीं चांदी 146 रुपये गिरकर 96,366 रुपये पर आ गया था यह बदला वैश्विक आर्थिक घटनाओं और स्थानीय बाजारों की प्रतिक्रियाओं के कारण हो रहा है।