ख़बरिस्तान नेटवर्क : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्रालय 8-9 मई की रात को पाकिस्तान के हमलों को लेकर जानकारी दी। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरेशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ विक्रम मिसरी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला किया और 36 जगहों पर घुसपैठ की कोशिश भी की। घुसपैठियों को भारत ने मार गिराया है। पाकिस्तान ने तुर्की के बने करीब 300-400 ड्रोन का इस्तेमाल किया, जिसे तबाह कर दिया।
करतारपुर कॉरिडोर बंद
उन्होंने आगे बताया कि बॉर्डर पर मौजूदा हालात को देखते हुए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है। सिक्योरिटी के चलते भी इसे बंद कर दिया गया है और यह अगले आदेशों तक बंद रहेगा। पाकिस्तान ने 36 जगहों पर हमले की कोशिश की थी।
IMF में पाकिस्तान का करेंगे विरोध
सिंधु जल संधि को लेकर बताया जा चुका है। आईएमएफ को लेकर आज मीटिंग हो रही है। हम वहां पर अपनी बात रखेंगे। ये बोर्ड पर निर्भर है, वो क्या करते हैं। जहां तक भारत के जवाब की बात है, जो आज सुबह गतिविधियां हुई। भारत ने जिम्मेदारी से उसका जवाब दिया।
बहावलपुर आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया
यह सही है कि बहावलपुर जैश ए मोहम्मद का हेडक्वॉर्टर है। मौलाना मसूद अजहर इसका मुखिया है। जैश ए मोहम्मद कहीं न कहीं अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या से जुड़ा है। मगर असली आरोपी अहमद उमर सईद शेख था जो एक ब्रिटिश पाकिस्तानी जिहादी है। मगर उसका आतंकी संगठन से कनेक्शन था। उसने ही पर्ल की हत्या की थी। ऐसे में कहें कि बहावलपुर में हमारा हमला इन सभी कड़ियों को जोड़ता है।