खबरिस्तान नेटवर्क: भारत पर हुए हमले के कारण माहौल तनावपूर्ण बनी हुई है। सभी की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे है। इसी बीच अब Himachal Pradesh Road Transport Corporation ने नए आदेश जारी किए है। इसके अनुसार हिमाचल प्रशासन ने पठानकोट, अमृतसर, जालंधर और जम्मू के लिए HRTC की बसों की सुविधाएं रोक दी हैं। ये फैसला लोगों की सुरक्षा के लिए लिया गया है।
बीच रास्ते रोका बस
इसके साथ ही कटरा जाने वाली बसों को भी बीच रास्ते में रोक दिया गया है। बता दें कि 20 से 25 बसें हिमाचल से इस रूट पर जाती है। निगम ने बिगड़ते हालातों के कारण इन सभी बसों पर रोक लगा दी है। इसकी जानकारी HRTC के एमडी निपुण जिंदल ने दी है। उन्होंने कहा कि जब बस वापिस चलेंगी तो इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा जा रही बसों को रास्ते से ही वापिस बुला लिया गया। यात्रियों को फिलहाल कोई भी यात्रा न करने की सलाह दी गई है। वहीं दूसरी ओर सीटीयू ने भी जम्मू से कटरा की बसों की सेवा को रोक दिया है। कल शाम को इस बस को पठानकोट से वापिस बुला लिया गया था, जिसके बाद से इसको वापिस नहीं भेजा गया।