बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल के पंजाब के पठानकोट में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए है। यहीं नहीं इसके साथ ही सन्नी देओल को खोजकर लाने वाले के लिए 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है। हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ कि सन्नी देओल के गुमशुदगी के पोस्टर लगे हो।
सन्नी दोनों जिलों में नहीं दिए दिखाई
सन्नी देओल गुरदासपुर-पठानकोट लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद है। वहीं लोगों का कहना है कि जब से सन्नी देओल सांसद बने है तब से वो दोनों जिलों में ना ही दिखाई दिए, ना ही कोई विकास कार्य करवाया।
बस स्टैंड पर लगाए गए गुमशुदगी के पोस्टर
नाराज लोगों ने उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगा दिए हैं। ये पोस्टर पठानकोट जिले के हलका भोआ के लोगों ने सरना बस स्टैंड पर लगाए हैं। वहीं इससे पहले पठानकोट और सुजानपुर में भी सांसद सनी देओल के लापता के पोस्टर लगाए थे, हालांकि फिर भी सांसद सनी ने एक बार भी लोगों का दर्द जानने की कोशिश नहीं की।
खोज कर लाने वाले को 50 हजार इनाम
वहीं इसके साथ ही लोगों का कहना है कि 2024 में होने वाले चुनावों में कोई भी पार्टी ऐसे लोगों को टिकट न दें, क्योंकि लोगों को सनी देओल ने बेवकूफ बनाकर जीत हासिल की है। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा अगर कोई सांसद सनी को खोजकर लाएगा तो उसको 50 हजार रूपए का इनाम भी दिया जाएगा।