पठानकोट में उस समय हडकंप मच गया जब भारत-पाक बॉर्डर से सटे गांव छोड़िया में 3 संदिग्ध लोग दिखाई दिए। जानकारी मुताबिक, एक महिला ने उन्हें देखा वह उससे पैसे मांगने आए थे। महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।
पहले भी देखे जा चुके संदिग्ध
बता दें कि, पठानकोट बॉर्डर एरिया है। जिसके एक तरफ भारत-पाक सीमा व दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर की सीमाएं लगती हैं। जिसे लेकर पुलिस विभाग अलर्ट तो है, लेकिन इसके बावजूद पिछले करीब दो-तीन महीने से पठानकोट में अलग-अलग जगह पर संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने की खबरें सामने आ रही है।
दरवाजा खटखटा मांगे पैसे
महिला ने बताया कि 3 अंजान लोगों की ओर से घर का दरवाजा खटखटाया गया और पैसे मांगे गए। जिसके चलते महिला को उन पर शक हुआ और उसने दरवाजा खोले बिना इसकी जानकारी महिला ने अपने आसपास के लोगों को दी। जब तक लोग इकट्ठा होते तब तक वह तीनों मौके से फरार हो गए।
ड्रोन से की जा रही तलाशी
जानकारी मुताबिक, तीनों संदिग्ध गन्ने के खेतों में छुप गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। अब पूरे इलाके में ड्रोन के जरिए संदिग्ध व्यक्तियों को ढूंढा जा रहा है।