पेरिस से दिल्ली के लिए आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को पायलट जयपुर छोड़कर चले गए। इस पर पायलट का कहना है कि उनकी ड्यूटी के घंटे पूरे हो चुके हैं। जिस कारण वह अब वापिस जा रहे हैं। फ्लाइट में 180 से ज्यादा पैसेंजर करीब 9 घंटे तक इंतजार करते रहे। जब उनका सब्र टूटा तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद सभी पैसेंजर्स रोड से दिल्ली भेजे गए।
खराब मौसम के कारण दिल्ली नहीं लैंड हुआ
फ्लाइट में बैठे एक पैसेंजर ने कहा कि एयर इंडिया की फ्लाइट पेरिस से दिल्ली के लिए आ रही थी। सोमवार सुबह को फ्लाइट ने सभी पैसेंजर्स को साढ़े 10 बजे दिल्ली उतारना था। पर मौसम खराब होने के कारण फ्लाइट दिल्ली में लैंड नहीं हो पाई। जिस कारण इसे जयपुर में लैंड करवाना पड़ा।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल से नहीं मिला क्लियरेंस
इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से टेकऑफ क्लियरेंस न मिलने के कारण सभी इंतजार करते रहे। दोपहर तक भी पायलट को टेकऑफ करने के लिए क्लियरेंस नहीं मिला। इसके बाद पायलट अपना ड्यूटी टाइम पूरा होने का हवाला देकर फ्लाइट में पैसेंजर्स को छोड़कर चले गए।
पैसेंजर्स ने दूसरी फ्लाइट से भेजने के लिए कहा
इसके बाद पैसेंजर्स ने एयरलाइन के स्टाफ को दूसरी फ्लाइट से भेजने के लिए कहा। पर एयरलाइन ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पैसेंजर्स ने फ्लाइट में जमकर हंगामा किया। हंगामान करने के बाद कुछ पैसेंजर्स को एयरलाइन की बस से दिल्ली भेजा गया। तो वहीं कुछ टैक्सी करके दिल्ली के लिए रवाना हुए।