पटियाला में जन्मदिन पर केक खाने से 10 साल की बच्ची मानवी की मौत हो गई है। वहीं केक खाने से परिवार के दूसरे सदस्यों की भी हालत खराब है और अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में बेकरी मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ऑनलाइन मंगाया था केक
परिवार के सदस्य ने बताया कि 24 मार्च को मानवी का जन्मदिन था। उसका जन्मदिन मनाने के लिए ऑनलाइन एक बेकरी से केक मंगाया गया था। शाम को जन्मदिन मनाने के लिए उसका केक काटा गया। केक खाने के बाद अचानक बच्ची और बाकी सदस्यों की सेहत खराब हो गई।
जन्मदिन के अगले दिन हुई मौत
केक खाने के बाद जब सभी परिवार के सदस्यों की सेहत खराब हो गई तो अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जबकि अगले दिन ही बच्ची की ईलाज के दौरान मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिवार ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दी और मामला दर्ज करवाया।