खबरिस्तान नेटवर्क: इन दिनों सोशल मीडिया पर गिबली खूब ट्रैंड कर रहा है। हर किसी पर इस नए फीचर का बुखार चढ़ा हुआ है। सभी चैट जीपीटी के जरिए अपनी तस्वीरों को गिबली स्टाइल में बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं लेकिन कुछ यूजर्स की तस्वीरें इस नए फीचर में तब्दील नहीं हो पा रही हैं। वहीं अब ओपन एआई के सीईओ ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि आप फ्री में गिबली स्टाइल इमेज जेनरेट कर पाएंगे। यह टूल तेजी से इंटरनेट पर भी वायरल हो रहा है। तेजी से फीचर वायरल होने का कारण है कि यह सामान्य तस्वीरों को Studio Ghibli के खूबसूरत एनिमेशन स्टाइल में बदलने की सहुलियत भी देता है।
इसलिए पॉपुलर हो रहा है यह फीचर
यह नया फीचर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि चैट जीपीटी इस्तेमाल करने वाले लोगों को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। चैट जीपीटी का सर्वर स्लो हो गया है जिसके कारण यूजर्स को काफी स्लो रिस्पांस मिल रहा है लेकिन अब आप फ्री में इसको इस्तेमाल कर सकते हैं। लोग अपनी प्रोफाइल पिक्चर और पोस्ट को भी इसके जरिए संवारने की कोशिश कर रहे हैं।
आखिर क्या है गिबली इमेज ट्रैंड?
गिबली जापान की एक मशहूर आर्ट फॉर्म है। इस फॉर्म को खूबसूरत एनीमेशन और अनोखी स्टोरलाइन के जरिए जाना जाता है। ओपन एआई ने अभी हाल ही में GPT-4o के लिए यह इमेज जेनरेशन टूल बनाया है। इसमें आप अपनी तस्वीरों को Studio Ghibli के जरिए मैजिकल एनिमेशन तस्वीरों में बदल सकते हैं।
Ghibli स्टाइल में ऐसे बनाएं तस्वीरें
सबसे पहले चैट वैबसाइट या फिर ऐप खोलें। फिर चैटबॉक्स के अंदर + आइकन पर जाकर अपनी तस्वीर अपलोड कर दें। इसके बाद प्रोम्प्ट बॉक्स में 'Convert this image into Ghibli Studio theme' या 'Turn Into Ghibli Art' लिखें। कुछ देर बाद आपकी तस्वीर Ghibli स्टाइल में बदल जाएगी। इसके बाद आप अपनी गिबली आर्ट वाली तस्वीर डाउनलॉड कर लें।