खबरिस्तान नेटवर्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों घिबली आर्ट बहुत मशहूर हो रहा है। हर कोई इसमें अपनी तस्वीरें बनाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर अपलोड कर रहे हैं। ऐसे में अब हाल ही में इससे जुड़ी एडवाइजरी जारी कर दी है। चंडीगढ़ पुलिस ने लोगों को इससे सावधान रहने के लिए कह दिया है। उनका कहना है कि स्टूडियो घिबली साइबर अपराध का कारण बन सकती है।
भरोसेमंद वेबसाइट पर ही बनाएं तस्वीरें
पुलिस ने लोगों से कहा है कि वह अपनी तस्वीरें सिर्फ आधिकारिक और प्रमाणिक वेबसाइटों से ही बनाएं। किसी फर्जी वेबसाइट से तस्वीर बनाने पर उनके लिए दिक्कत खड़ी हो सकती है। हर उम्र के लोग अपनी तस्वीरें घिबली में बदलकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं लेकिन अब कई इंटरनेट एक्सपर्ट्स ने यूजर्स का डेटा चोरी होने और साइबर अपराधियों के द्वारा इस्तेमाल होने की चेतावनी देते हुए घिबली में तस्वीरें न बनाने के लिए कहा है।

ईमेल आईडी न भरें
साइबर अपराधी अक्सर आधिकारिक घिबली तस्वीरें नकली वेबसाइट के जरिए बनाते हैं और इन्हीं से डेटा इक्ट्ठा करते हैं। ऐसे में यदि आप ईमेल भरेंगे तो साइबर अपराधी फिशिंग ईमेल भेज सकते हैं। इस ईमेल से नकली तस्वीरें या फिर सोशल मीडिया से लिंक होकर आपके लिए दिक्कत बढ़ सकती है। किसी भी लिंक पर क्लिक न करें नहीं तो डिवाइस में मैलवेयर डाउनलोड हो सकता है जिसके कारण आपकी निजी जानकारी जैसे कि पासवर्ड या बैंक डिटेल्स भी चोरी हो सकती हैं।
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
स्टूडियो घिबली की तस्वीरें सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही बनाएं। किसी भी अनजान ईमेल या फिर लिंक पर क्लिक न करें। सोशल मीडिया पर बन रही तस्वीरों से भी सावधान रहें। यदि आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी हो तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें। इसके अलावा आप साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर को भी इसकी जानकारी दे सकते हैं।