जालंधर में दिवाली से पहले जमशेर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ देखने को मिली है। पुलिस और बदमाश के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली। पुलिस ने बदमाश को संसारपुर से अरेस्ट कर लिया है। अब इस मामले पर व्यक्ति ने खुलासा किया है, जो घटना के दौरान मौजूद था।
कई दिनों से पीछे पड़ी हुई थी पुलिस
मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि खेड़े के बदमाश के पीछे कई दिनों से पुलिस पीछे लगी हुई थी। कुकड़ गांव में दो पक्षों में हुई झड़प के बाद बदमाश फरार था। जिसके बाद आज गाड़ी में सवार होकर युवक आया था, लेकिन उसके आने की गुप्त सूचना पुलिस को मिल गई। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए गाड़ी उसके पीछे लगा दी। पुलिस से बचने के लिए जैसे ही उसने गाड़ी भगाई तो उसकी गाड़ी खंभे से टकरा गई।
गाड़ी का टायर फटने से पकड़ा गया
व्यक्ति ने आगे बताया कि खंभे से टकरारने के बाद बदमाश की गाड़ी थोड़ी दूर ही पहुंची थी कि उसकी गाड़ी का टायर फट गया। जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेरा डालकर बदमाश को पकड़ लिया। इस दौरान गोलियां भी चली थी। पुलिस उसे पकड़ कर अपने साथ ले गई है
जल्द पुलिस करेगी खुलासा
हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस ने कुछ नहीं कहा है। पुलिस की तरफ से बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ पर किसी सीनियर अधिकारी का भी बयान नहीं आया है। पर जल्द ही इस पूरे मामले में पुलिस प्रैस कॉन्फ्रैंस करेगी और कई खुलासे कर सकती है।