जालंधर के जंडियाला में सीआईए पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है। गैंगस्टरों को पकड़ने गई पुलिस पर उन्होंने फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की और इस फायरिंग में एक गैंगस्टर को गोली लगी है और वह जख्मी हो गया है। गैंगस्टरों का यह एनकाउंटर सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज ने किया है। जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा भी घटना वाली जगह के लिए रवाना हो गए हैं।
कौशल गैंग से हैं संबंधित गैंगस्टर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये गैंगस्टर्स कौशल चौधरी गैंग के सदस्य हैं। जिन्होंने पिछले दिनों जालंधर के बस स्टैंड के पास ट्रैवल एजेंट की कार के ऊपर फायरिंग की थी और फिरौती के 5 करोड़ रुपए का लैटर भी छोड़ा था।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जख्मी हुए गैंगस्टर की पहचान दविंदर के रूप में हुई है। उसे पुलिस की दो गोलियां लगी हैं और ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बीते दिन अमृतसर और तरनतारन में भी हुआ था गैंगस्टरों का एनकाउंटर
अमृतसर के जंडियाला गुरु में बुधवार को पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर को मार गिराया था। पुलिस ने बताया कि वो अमृतपाल सिंह (22) को दो किलो हेरोइन की बरामदगी के लिए जंडियाला गुरु लेकर आई थी।
तभी उसने वहां छिपाई गई पिस्तौल से पुलिस पर गोली चला दी और भागने की कोशिश की। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में उसका एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस ने उसे मंगलवार को ही गिरफ्तार किया था।
वहीं तरनतारन में भी पुलिस ने गैंगस्टरों का एनकाउटंर किया था। इस एनकाउंटर में गैंगस्टर राजू शूटर को लगी 2 गोलियां लगी थी। पुलिस ने राजू शूटर और उसके साथी को अरेस्ट कर लिया है।