जालंधर जमशेर में पुलिस और बदमाशों में ताबड़तोड़ गोलियां चलने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरव मिरगी के रूप में हुई है। आरोपी पर आर्म्स एक्ट समेत कई मामले पहले से ही दर्ज हैं।
बिना नंबर प्लेट की गाड़ी के घूम रहा था आरोपी
पुलिस अधिकारी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि थाना सदर की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सौरव मिरगी नामक व्यक्ति बिना नंबरी गाड़ी में घूम रहा है। नाकाबंदी के दौरान उसे रूकने का इशारा किया। इसके बाद उसने गाड़ी को तेजी से भगा लिया और खंभे में जाकर गाड़ी मार दी।
पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर
सुखजिंदर सिंह ने आगे बताया कि इसके बाद उसने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी और पुलिस के ऊपर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। आरोपी को काबू करने के लिए हवाई फायर किया, लेकिन आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी। पुलिस ने गाड़ी के दाएं टायर पर गोली मारी। गोली लगने से गाड़ी का टायर फट गया, लेकिन आरोपी गाड़ी भगाता रहा।
भागते हुए आरोपी को पकड़ा
उन्होंने आगे बताया कि रास्ते में आरोपी ने कई लोगों की गाड़ियों को टक्कर मारता हुआ कैंट साइड पर चला गया। जहां रास्ते में गाड़ी धीरे होने के बाद आरोपी गाड़ी से निकलकर भागने लगा तो उसे काबू कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 307 का मामला दर्ज कर लिया गया है। कुछ दिन पहले भी आरोपी ने किसी व्यक्ति से फोन छीनने की कोशिश की थी।