मोगा के लोपो लिंक रोड पर पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच एनकाउंटर हुआ है। पुलिस CIA की टीम जब गैंगस्टरों को पकड़ने गई तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 3 गैंगस्टर्स को पकड़ लिया। यह तीनों गैंगस्टर्स बंबीहा गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि 3 गैंगस्टर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए उक्त गैंगस्टरों से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
मोहाली और पटियाला में भी हुआ था एनकाउंटर
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्शन में है। बीते दिन पुलिस ने पहले मोहाली में एनकाउंटर में दो गैंगस्टर्स को हिरासत में लिया। वहीं पटियाला में भी पुलिस ने एनकाउंटर में चिट्टा गैंगस्टर्स को गोली मारी। जिसमें वह जख्मी हो गया और पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।