फिरोजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस कार्रवाई के दौरान एक बदमाश गोली लगने से जख्मी बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में की फायरिंग
जानकारी के मुताबिक CIA स्टाफ की पुलिस टीम बदमाशों का पीछा कर रही थी। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।
अस्पताल में ईलाज जारी
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में जख्मी बदमाश को पकड़ लिया है। पुलिस ने उसे पकड़ कर अस्पताल में भेज दिया है। जहां डॉक्टरों की एक टीम उसका ईलाज कर रही है।