जालंधर पुलिस ने शाहकोट में एक बदमाश का एनकाउंटर कर दिया है। गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और अस्पताल में भर्ती करवाया है। बताया जा रहा है कि बदमाश पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा। पर जब वह नहीं रूका तो पुलिस ने उस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद गोली लगने से वह जख्मी हो गया।
बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही थी। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। वहीं जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश सुखराज सिंह गंभीर घायल हो गया, जबकि 2 भागने में कामयाब हो गए। पुलिस का कहना है कि घायल बदमाश को काबू कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार तीनों बदमाश हत्या, लूटपाट, फायरिंग के मामले में वांछित थे।
एसएसपी हरकमलप्रीत खख ने बताया कि ये बदमाश शाहकोट पैट्रोल पंप ऑनर की कार पर फायरिंग में नामजद थे। शाहकोट पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि उक्त मामले में आरोपी सुखराज सिंह निवासी रेड़वा अपने साथियों के साथ शाहकोट के गांव काकड़कलां के निकट देखे गए हैं। पुलिस ने तुरन्त बदमाशों का पीछा करते हुए नाकाबंदी कर दी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग और पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। मौके पर पुलिस ने बदमाशों की क्रेटा कार सहित 2 लग्जरी वाहन व हथियार बरामद किए हैं।