पंजाब में सुबह-सुबह पुलिस ने पुलिस ने 2 गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया है। इस एनकाउंटर में दोनों गैंगस्टर गोली लगने से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने यह एनकाउंटर बटाला के बाबा डेरा नानक में किया है। दोनों ही गैंगस्टर फिरौती मांगने के मामले में वांटेड थे
हथियार की रिकवरी करने गए थे
दरअसल दोनों गैंगस्टरों को पुलिस हथियार रिकवर करने के लिए लेकर गई हुई थी। इस दौरान दोनों ने ही पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चला दी। इसमें दोनों गैंगस्टर जख्मी हो गए। दोनों गैंगस्टरों की पहचान सरबजीत सिंह और सुनील मसीह के रूप में हुई है।