ख़बरिस्तान नेटवर्क : हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज बड़ा हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक वोल्वो बस पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह चार बजे चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर मंडी से पंडोह के पास एक टूरिस्ट बस पलटने से 31 पर्यटक घायल हो गए। यह बस पर्यटकों को कसोल (कुल्लू-मनाली) ले जा रही थी।
बस में 38 लोग थे सवार
बस में चालक और कंडक्टर सहित कुल 38 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में 31 यात्री घायल हो गये। इनमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए नेरचुक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
जांच में दुर्घटना का कारण बस की तेज रफ्तार बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया । पुलिस ने बताया कहा कि मामले की जांच की जा रही है और ड्राइवर से पूछताछ की जाएगी कि क्या वह नींद में था या कोई तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ।