ख़बरिस्तान नेटवर्क : हरियाणा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां सोनीपत में एक स्टूडेंट् ने अपनी गर्लफ्रेंड को अपने साथ रखने के लिए एक अनोखा रास्ता अपनाया। दरअसल, एक स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड को ट्रॉली वाले ट्रैवल बैग में छिपाकर बॉयज हॉस्टल में ले आया। जब सुरक्षा कर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने बैग खोलकर देखा। जिसके बाद बैग में गर्लफ्रेंड को छुपाने का पता लगा।
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया
मामला सोनीपत की नरेला रोड पर मौजूद ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का है। स्टूडेंट और बैग में पकड़ी गई युवती दोनों उसी यूनिवर्सिटी के है। स्टूडेंट ब्वॉयज हॉस्टल में रहता है, जबकि युवती गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। युवती बॉय्ज़ और गर्ल्स दोनों ग्रुप में शामिल है। इसी ग्रुप के एक स्टूडेंट की वो गर्लफ्रेंड है। वो कई वक्त से अपनी गर्लफ्रेंड से मिल नहीं पा रहा था। क्यूंकी बॉयज हॉस्टल में किसी भी लड़की को आने-जाने की परमिशन नहीं है। इसलिए उसने ये रास्ता अपनाया। इस मामले में ग्रुप के छात्रों ने भी उनका साथ दिया।
इस तरह पकड़े गए
स्टूडेंट बैग लेकर अंदर आया, उसने गेट पर कहा कि इसमें सामान है। जब ट्रैवल बैग को खींचकर ले जा रहा था तो अचानक झटका लगा जिससे अंदर बैठी युवती की चीख निकाल गई। इस वजह से सिक्योरिटी गार्ड को शक हो गया। तलाशी लेने पर मामले का खुलासा हुआ।
Video आई सामने
इस पूरी घटना का एक Video सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है की सुरक्षा कर्मियों ने एक बैग पकड़ा है। जिसमें बैग की चेन खोलने के बाद युवती बैग से बाहर निकलती हुई दिख रही है।
University प्रशासन ने बताया
इस मामले में यूनिवर्सिटी की चीफ कम्युनिकेशन अफसर अंजू मोहूं ने बताया कि युवती को कुछ लड़कियों ने ही बैग में बंद किया था। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि अभी इन्वेस्टगैशन जारी है। सभी को शोकॉज नोटिस दिया है। 25 अप्रैल को सभी छात्रों से पूछताछ की जाएगी गिर ही कोई एक्शन लिया जाएगा।