ख़बरिस्तान नेटवर्क : पूर्व भाजपा मंत्री मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड से हमला करने वाले मुख्य आरोपी को जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आरोपी सैदुल अमीन को केंद्रीय एजेंसियों, दिल्ली पुलिस और जालंधर पुलिस ने मिलकर पकड़ा है। ISI की तरफ से पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।
यूपी का रहने वाला है सैदुल अमीन
डीजीपी गौरव यादव ने आगे बताया कि मुख्य आरोपी सैदुल अमीन यूपी के अमरोहा का रहने वाला है। उसे केंद्रीय एजेंसियों की मदद से पकड़ा गया है। उसके पास से कुछ डिजिटल डिवाइस भी पकड़े गए हैं, जिसे केंद्रीय एजेंसियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी के आतंकियों के साथ लिंक हैं।
पैसे ट्रांसफर करने वाले अभिजोत का हुआ एनकाउंटर
डीजीपी ने आगे बताया कि इस हमले में फंडिंग करने वाले अभिजोत का हरियाणा में एनकाउंटर कर दिया गया है। उसने ही फोन के जरिए हैरी को पैसे ट्रांसफर किए थे। वह पहले से ही एक पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमले के मामले में आरोपी था। उसके तार अमेरिका में बैठे भानू राणा प्रताप के साथ है।
7 अप्रैल की देर रात हुआ था हमला
बता दें कि 7 अप्रैल सोमवार देर रात करीब 2 बजे भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला हुआ है। इस दौरान कालिया घर में सो रहे थे और धमाके की आवाज सुनकर दहशत में आ गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। जिसमें ई-रिक्शा पर आए हमलावर ग्रेनेड फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियों को मिली थी हमले की इनपुट
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में काउंटर इंटेलिजेंस को 48 दिन पहले यह इनपुट दे दिया था कि पंजाब में किसी हिंदू नेता को निशाना बनाया जा सकता है। जिसके बाद स्टेट इंटेलिजेंस अलर्ट हो गई थी। पर उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि यह हमला मनोरंजन कालिया पर होगा। क्योंकि अपने राजनीतिक करियर में वह किसी विवाद में नहीं पड़े थे और उनकी छवि बिल्कुल साफ थी।
केंद्र ने पंजाब में भाजपा नेताओं की बढ़ाई सुरक्षा
मनोरंजन कालिया पर हुए हमले के बाद केंद्र ने पंजाब में भाजपा नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई है। केंद्र ने कालिया समेत 11 भाजपा नेताओं को वाई प्लस सुरक्षा मुहैया करवाने का फैसला लिया है। इससे पहले पंजाब में 13 भाजपा नेताओं को केंद्र की तरफ से सुरक्षा मिली हुई है।
पाक से आए 55 ग्रेनेड, 30 ही बरामद
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब में 55 ग्रेनेड फेंके गए हैं। जिसमें से पुलिस को 30 ही बरामद हुए हैं और पिछले 7 महीने में 16 ग्रेनेड हमले हो चुके हैं। अभी भी 9 ग्रेनेड का इस्तेमाल नहीं किए गए हैं और इन्हें ट्रेस भी नहीं किया जा सका है।
जानें कब-कब हुआ पंजाब में ब्लास्ट
9 सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में धमाका
23 नवंबर को अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन पर आईईडी से किया गया धमाका
27 नवंबर- गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड ब्लास्ट
2 दिसंबर- एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड ब्लास्ट
4 दिसंबर को मजीठा थाने में ग्रेनेड ब्लास्ट
13 दिसंबर को अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड ब्लास्ट
17 दिसंबर को इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट किया गया
18 दिसंबर को गुरदासपुर की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर ब्लास्ट
21 दिसंबर को गुरदासपुर के कलानौर में पुलिस चौकी रात को धमाके से दहल गई
9 जनवरी को अमृतसर की गुमटाला चौकी पर भी हमला
16 जनवरी को अमृतसर के मजीठा के जैंतीपुर शराब कारोबारी घर पर ग्रेनेड हमला हुआ था
3 फरवरी को फतेहगढ़ चूड़िया बायपास पुलिस स्टेशन पर हमला
15 मार्च को अमृतसर के मंदिर में हमला
16 मार्च को जालंधर के रायपुर रसूल में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमला
2 अप्रैल को पटियाला के बादशाहपुर में ब्लास्ट
7 अप्रैल को जालंधर में भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला