ख़बरिस्तान नेटवर्क : उत्तराखंड के टिहरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां पर शादी समारोह में जा रही एक थार हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है हालांकि इसमें से एक महिला को बचा लिया गया है। यह हादसा बद्रीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर लगभग 15 किलोमीटर दूर बागवान के पास हुआ।
थार 250 मीटर गहरी खाई में गिरी
जानकारी के अनुसार, थार की रफ्तार काफी ज्यादा थी जिसके कारण यह अनियंत्रित हो गई और लगभग 250 मीटर गहरी खाई से होते हुए सीधे अलकनंदा नदी में जाकर गिर गई। इस हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने क्रेन की मदद से गाड़ी को नदी से बाहर निकाला।
6 लोगों में से 5 की मौत
बता दें की पूरा परिवार अपने रिश्तेदार के मेहंदी समारोह में जा रहा था। इसमें से दो महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल थे। इनमें से एक महिला को रेस्क्यू कर लिया गया है, उन्हें श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान की जा चुकी है। जान गंवाने वालों में अनीता नेगी की छोटी बहन मीना गुसाईं, उनके पति सुनील गुसाईं, उनके दो बच्चे और अनीता नेगी जिनकी जान बच गई है उनका बड़ा बेटा आदित्य शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अनीता से पूछताछ करने की कोशिश में है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।