उत्तराखंड में सिलक्यारा टनल में 12 नवंबर से 41 मजदूर फंसे हुए हैं। एजेंसी और टीम की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। लेकिन टनल के अंदर तीन मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई है। डॉक्टर ने पाइप के जरिए जरूरी दवाएं भेजी है।
मजदूरों ने खाना खाना छोड़ा
तीन मजदूरों की सिरदर्द उल्टी और सीनें में दर्द की शिकायत है। कुछ मजदूरों ने खाना छोड़ दिया है, परिवारसे बातचीत के दौरान मजदूर भावुक हो गए। तुरंत ही तीन साइकेट्रिस्ट मौके पर भेजे गए है जो उनसे बात करेंगे। लेकिन एक बार फिर 47 मीटर पर ड्रिलिंग रूक गई है।
ऑगर मशीन टूट गई है- अर्नोल्ड डिक्स
टनल के बचाव अभियान पर अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि रेस्क्यू के कई तरीके हैं। ये सिर्फ एक ही रास्ता नहीं है। फिलहाल सब कुछ ठीक है। अब आप ऑगर से ड्रिल नहीं देख पाएंगे। ऑगर मशीन टूट गई है। इससे अब कोई काम नहीं होगा। ऑगर से अब और ड्रिलिंग नहीं होगी।
सीएम पुष्कर धामी उत्तरकाशी पहुंचे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सिल्कयारा सुरंग में चल रहे बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे।
पीएम मोदी ने ली जानकारी
हादसे में फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 14वां दिन है। पीएम मोदी ने एक बार फिर से सीएम धामी से रेस्क्यू के बारे में जानकारी ली है।